Amit Shah Birthday: गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) का आज जन्मदिन है. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,''अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. देश के विकास के लिए वो जिस कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं, उसके सभी साक्षी हैं. बीजेपी को मजबूत बनाने में भी उनका योगदान काफी अहम है. भगवान उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, केंद्रीय गृहमंत्री और कैबिनेट में हमारे साथी श्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वे देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती देने में पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्मठता के लिए विख्यात अमितभाई दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य हमेशा उत्तम रहे."

पीएम मोदी का ट्वीट:

राजनाथ सिंह ने दी बधाई:

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने लिखा, ''अथक परिश्रम से देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सीएए और धारा 370 हटाने जैसे देशहित के निर्णय से वर्षों पुरानी समस्या का अंत करने के साथ ही बीजेपी संगठन और राज्यों में बीजेपी सरकार के विस्तार में आपका अतुलनीय योगदान रहा है."

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने ट्वीट में लिखा, ''देश के गृहमंत्री और कैबिनेट में मेरे साथी अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.''

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा, "जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू एवं कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं, प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."