केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि साल 2013 का दृश्य मुझे याद है, भ्रष्टाचार (Corruption) चरम पर था, सीमाओं की सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना न था, आंतरिक सुरक्षा चरमाराई थी, महिलाओं की सुरक्षा ताक पर थी, प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था, तब लोगों को लगता था कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है. अमित शाह ने दिल्ली में एआईएमए (AIMA) के 46वें कनवेंशन कार्यक्रम के दौरान कहा, 'कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है. एक निर्णायक सरकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी ने किया है.'
अमित शाह ने कहा, 'जब हम एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लेते हैं तब कई सारी चीजें सामने होती हैं कि युद्ध होगा तब क्या होगा, गड़बड़ हो जाएगा तो क्या होगा तब उस समय भी दृढ़ता के साथ देश की सुरक्षा के साथ एक इंच भी समझौता हम नहीं करेंगे ये दृढ़ निश्चय के साथ मोदी सरकार है.' उन्होंने कहा, 'पहले दुनिया मानती थी कि देश की कोई रक्षा नीति नहीं है. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो दुनिया के लोगों ने कहा कि ये तो अचंभे में की गई कार्रवाई है, ये आपकी नीति नहीं है. जब एयर स्ट्राइक हुई तो दुनिया के लोगों ने कहा कि ये भारत की नीति है.' यह भी पढ़ें- Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी बातें जिन्हें जानना है बेहद जरूरी.
Home Minister Amit Shah: In 2013, there used to be news of corruption every day,borders were insecure,our soldiers were beheaded&insulted,women felt unsafe,ppl were protesting on roads. A govt was running in which every minister considered himself PM but didn't think of PM as PM. pic.twitter.com/GeNwrTr8rZ
— ANI (@ANI) September 17, 2019
अमित शाह ने कहा, '370 और 35A हटाने के बाद, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरी दुनिया लामबंद होकर चट्टान की तरह भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को प्रमाणित करती है तब भी हमें बड़ा गौरव होता है कि भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.' उन्होंने कहा, 'आज इत्तेफाक ही है कि जिस दिन मैं AIMA के 46वें Convention कार्यक्रम में आया हूं उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है. सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ इसलिए है कि उन्होंने जनता के मन में विश्वास जगाया है कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है.'