कानपुर,उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होनवाले है, ऐसे में अमेठी के कांग्रेस पार्टी के सांसद के.एल शर्मा ने कहा की हम समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रहे है और वे इसलिए यहां आएं है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा. शर्मा ने कहा की ,' हम समाजवादी पार्टी के नेताओं के कंधे से कंधा मिलाकर उनकी जीत की कोशिश करेंगे.
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा की ,' चुनाव के समय पर खाली योगी ही नहीं बीजेपी के सभी लोग ऐसी हरकते करते है. पूरी बीजेपी यही करती है, समाज को बांटो और राज करो. गंगा जमुनी तहजीब हमारे यूपी की पहचान है, इसको नष्ट करने की कोशिश बीजेपी कर रही है. ये भी पढ़े:Amethi: यह मेरी और उनकी नहीं, जनता की लड़ाई है-कांग्रेस नेता के.एल. शर्मा -Video
कांग्रेस सांसद के एल शर्मा का बयान
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: अमेठी से कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने उपचुनाव को लेकर कहा, "... हम यहां पहले भी आए थे दो बैठकें हुई थीं... हम समाजवादी पार्टी को ही समर्थन दे रहे हैं, आज भी मैं इसी सिलसिले में यहां आया हूं... शिवपाल जी भी आएंगे, हम एक साथ उनकी(सपा) जीत के लिए कोशिश… pic.twitter.com/AEcwV1XGSj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2024
लेकिन ये कभी नहीं होगा. यहां के समाज में काफी समझ है और इनके ऐसे करने से वो टूटेगी नहीं. झारखंड हो या महाराष्ट्र हम अलायंस के तहत अच्छे से चुनाव लड़ रहे है. सभी मिलकर लड़ रहे है.