PM Modi Very Special Guest For US: अमेरिकी दिग्गज नेता ने पीएम मोदी को बताया स्पेशल गेस्ट, जमकर की प्रधानमंत्री की तारीफ, देखें VIDEO

वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 से 25 जून तक अमेरिका (America) और मिस्र की यात्रा पर जा रहे हैं. उनकी यह अमेरिका की यात्रा राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर हो रही है. इस यात्रा के बाद पीएम मोदी उन महान लोगों की सूची में शामिल हो जाएंगे जिसमें विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है.

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर दोनों देशों में उत्साह बना हुआ है. जॉर्जिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के प्रतिनिधि माइक कोलिन्स ने पीएम मोदी को अमेरिका का स्पेशल गेस्ट बताया है. उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को दोनों सदनों से बात करने के लिए एक बहुत ही खास अतिथि आ रहे हैं. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच न केवल आर्थिक रूप से अच्छे संबंध हैं, बल्कि हम दोनों आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक साथ लड़ते हैं और निश्चित रूप से, वह बड़ा दुश्मन है.' ये भी पढ़ें- Mary Millben To Perform During PM Modi's US Visit: पीएम मोदी की अमेरिका की ऑफिसियल विजिट के दौरान हॉलीवुड की मशहूर गायिका मैरी मिलबेन देंगी प्रस्तुति, देखें घोषणा की वीडियो

पीएम मोदी अमेरिका पहुचते ही न्यूयॉर्क में 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वाशिंगटन में उनका आधिकारिक दौरा शुरू होगा. 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. नौ साल में आठवीं बार अमेरिका दौरे पर जा रहे मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है. इस दौरान मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के मेहमान होंगे.