Ambala Cantt, Haryana Assembly Election Results 2024: शुरूआती रुझानों में अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे चल रहे हैं

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, आज यानी 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित हो रहे है. इससे पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे.

BJP leader Anil Vij (Photo Credits: ANI)

Anil Vij Trailing: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.  आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं.  चुनावों के दौरान   तमाम दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश की गई.  प्रदेश की 90 में से कुछ सीटें ऐसी हैं, जो हाईप्रोफाइल बन चुकी है. इसी में से एक सीट है अंबाला कैंट (Ambala Cantt) जहाँ से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं.

शुरूआती रुझानों के अनुसार वे इस सीट से पीछे चल रहे हैं. हरियाणा की अंबाला कैंट हाईप्रोफाइल सीट में से एक है. भाजपा की टिकट पर इस सीट से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं, वह यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. यह सीट इसलिए हाईप्रोफाइल है, क्योंकि यहां से कांग्रेस की बागी उम्मीदवार चित्रा सरवारा भी चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से कांग्रेस ने परविंदर सिंह पारी को चुनावी मैदान में उतारा है.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, आज यानी 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित हो रहे है. इससे पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे.

Share Now

\