चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) के बीच 'लंगर' पर जीएसटी (GST) वापसी के मुद्दे को लेकर ट्विटर पर तीखी बयान बाजी का दौर थमता नहीं दिख रहा. हरसिमरत ने अमरिंदर सिंह से स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के लिये सामुदायिक रसोई के लिए खरीदी गई वस्तुओं के लिये एकत्रित माल और सेवा कर (GST) की शेष राशि को वापस करने के लिए कहा था, जिसपर अमरिन्दर ने कुछ दिन पहले तो हरसिमरत को आदतन झूठा करार दिया और फिर बुधवार को कहा कि जितना मैंने सोचा था आप उससे भी ज्यादा मूर्ख निकलीं.
अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, "हरमिसरत जितना मैंने सोचा था, आप उससे भी ज्यादा मूर्ख निकलीं. मैं स्पष्ट रूप से कह चुका हूं कि दावा की गई राशि का भुगतान हमने कर दिया है. आप लोग किस तरह की सरकार चलाते थे? आप यह भी नहीं जानतीं कि दावों के बदले धनराशि का भुगतान होता है और इस प्रक्रिया में समय लगता है."
You’re even dumber than I thought @HarsimratBadal_. I’ve clearly said the amount claimed was what we’ve disbursed. What kind of government did you guys run? You don’t even know that money is given against claims & that there’s a procedural time taken! Atrocious to say the least.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 25, 2019
सरकार ने मंगलवार को एसजीपीसी को 1.96 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने दावा किया था कि स्वर्ण मंदिर में सामुदायिक रसोई के लिए खरीदी गई वस्तुओं के बदले 1.68 करोड़ रुपये दिये जाने अभी बाकी हैं.