अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- मैं कांग्रेस में हूं और आगे भी रहूंगा
इन अफवाहों को खुद कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि वह अभी कांग्रेस में ही हैं और आगे भी रहेंगें.
गुजरात (Gujrat) के राजनीतिक गलियारों में अल्पेश ठाकोर को लेकर फैल रही अपवाहों पर ठाकोर ने पूर्ण विराम लगा दिया है. अपवाहें थी कि कांग्रेस के ओबीसी विधायक अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) किसी भी समय इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल सकते हैं. लेकिन अब इन अफवाहों को खुद कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि वह अभी कांग्रेस में ही हैं और आगे भी रहेंगें. बता दें कि कांग्रेस के दो विधायक शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनमें से एक सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गया. जिसके बाद इस लिस्ट में अल्पेश ठाकोर का नाम भी जुड़ने की अटकले जोर पकड़ने लगी.
शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से अल्पेश ठाकोर ने कहा कि 'मैं अभी अपने लोगों के लिए लगातार लड़ता रहूंगा. मैं कांग्रेस में ही रहूंगा और कांग्रेस को लगातार समर्थन देता रहूंगा.' बता दें कि अल्पेश 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे और हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी की युवा तिकड़ी का हिस्सा हैं. इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी उन्हें मंत्री पद या लोकसभा का टिकट दे सकती है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी ने जारी की लिस्ट, मुलायम सिंह यादव के समेत इन 6 लोगों को मिला टिकट
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक ऐसी खबरें थीं कि अल्पेश ठाकोर को गुजरात कांग्रेस नेतृत्व के साथ समस्या है कि उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा है. कहा जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और उन्हें सीधे गुजरात सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि शनिवार को अल्पेश ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया.
बता दें कि अल्पेश ठाकोर गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. अल्पेश ने साल 2011 में क्षत्रिय ठाकुर सेना की स्थापना की थी. साल 2016 में उन्होंने अपने समुदाय में शराबबंदी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया. 2016 तक उनका कहना था कि मेरी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं है. उन्होंने कहा था कि न तो मैं चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता लूंगा. हालांकि, गुजरात में चुनाव होने से पहले, ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए और उस सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर उन्होंने उत्तर गुजरात विधानसभा सीट पर जीत हासिल की.