नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते समय रो पड़ी. बताना चाहते है कि वह जनसभा में गिरफ्तारी के दौरान किए गए व्यवहार के बारे में बता रही थी. उन्होंने इस जनसभा में भोपाल (Bhopal) से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ भी हमला किया. भोपाल में साध्वी (Sadhvi) का मुकाबला कांग्रेस (Congress) के दिग्गज और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से है. दिग्विजय (Digvijay Singh)ने बुधवार को ट्विटर के जरिए साध्वी की उम्मीदवारी का स्वागत किया था.
साध्वी (Sadhvi Pragya) ने जनसभा में बताया कि, पहले ही दिन बिना कुछ पूछे मुझे बुलाया, और मुझे पीटना शुरू कर दिया. हिरासत में मुझे मोटी बेल्ट से पीटा गया. उसे झेलना आसान नहीं था. पूरा नर्वस सिस्टम ढीला पड़ जाता था, शरीर सुन्न हो जाता था. वो लोग दिन औऱ रात पीटते थे. मैं आपको अपनी पीड़ा नहीं बता रही हूं. लेकिन इतना कह रही हूं कि कोई महिला कभी इस पीड़ा का सामना ना करे. पीटते, पीटते गंदी गालियां देते थे. निवस्त्र करने की और उल्टा लटकाने की धमकी देते थे. यह भी पढ़े-साध्वी प्रज्ञा का उमर अब्दुल्ला पर पलटवार, बस चलता तो फांसी पर लटकवा देते ये लोग
#WATCH: Alleging torture by jail officials, Sadhvi Pragya Singh Thakur, BJP Lok Sabha candidate from Bhopal, breaks down while addressing the party workers pic.twitter.com/UVUomvmJZ2
— ANI (@ANI) April 18, 2019
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने कहा कि, इन विधर्मियों को क्या पता, दूसरों की पत्नियों को छीन लेते हैं, क्योंकि दिल आ गया है. सत्ता मेरे लिए नहीं है, मुझे ईश्वर का आदेश मानकर यहां आना ही पड़ा. मैं नेतागिरी करने नहीं आई हूं. मेरा कुछ नहीं, सब राष्ट्र का है.