Delhi School News: कोरोना संकट के बीच शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बोले- राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का संक्रमण फैलता जा रहा है. जहां लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं, रिकवरी दरें भी तेजी से बढ़ रही है. सख्त नियमों के साथ दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से शुरू की जा चुकी है, पार्क खोले गए हैं, वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन शैक्षणिक संस्था और स्कूल अभी कुछ और दिन बंद रहेंगे.
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का संक्रमण फैलता जा रहा है. जहां लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं, रिकवरी दरें भी तेजी से बढ़ रही है. सख्त नियमों के साथ दिल्ली में मेट्रो सेवा (Delhi Metro) फिर से शुरू की जा चुकी है, पार्क खोले गए हैं, वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन शैक्षणिक संस्था और स्कूल (School) अभी कुछ और दिन बंद रहेंगे.
दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia ) ने कहा है कि, 'राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.' बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 2258 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 34 मरीजों की जान जा चुकी है. नए मामले सामनें आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या करीब 2.87 लाख हो गई.
राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण के 2,920 नए मामले दर्ज किए गए. कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,930 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 5,472 पहुंच गई है. दिल्ली में 2,57,224 लोगों ने कोरोना को मात दी है और अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.