अलका लांबा ने दिए AAP छोड़ने के संकेत, कहा- जल्द देंगी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं विधायक अलका लांबा जल्द ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे सकती हैं. उन्होंने कहा है कि मैं जल्द ही लिखित में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दूंगी. मैं विधायक बनी रहूंगी.
आम आदमी पार्टी (AAP) से नाराज चल रहीं विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) जल्द ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे सकती हैं. दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से विधायक अलका लांबा ने रविवार को कहा कि मैंने सोचा है कि मुझे लोगों से बात करनी चाहिए और फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तय हो चुका है कि मुझे आम आदमी पार्टी से सभी संबंध तोड़ लेने चाहिए और अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं जल्द ही लिखित में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दूंगी. मैं विधायक (MLA) बनी रहूंगी.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पिछले कुछ समय से पार्टी के खिलाफ लगातार सार्वजनिक तौर पर बयान दे रही हैं. वह पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रही हैं. इससे पहले विधायक अलका लांबा ने मई महीने में दावा किया था कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर हटा दिया गया. इस व्हाट्सऐप ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.
यह दूसरी बार था जब अलका लांबा को ग्रुप से हटाया गया था. इससे पहले उन्हें पिछले साल दिसंबर में ग्रुप से हटाया गया था जब उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न सम्मान को रद्द करने के पार्टी के प्रस्ताव पर आपत्ति जतायी थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार से पहले उन्हें ग्रुप में शामिल कर लिया गया था. यह भी पढ़ें- अलका लांबा का ऐलान- साल 2020 में छोड़ दूंगी आम आदमी पार्टी
ज्ञात हो कि अलका लांबा ने इससे पहले अपने एक बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया जाता है तो वह प्रस्ताव पर विचार करेंगी.