उत्तर प्रदेश में इस समय बीजेपी की आंतरिक कलह चर्चा का विषय बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी जल्द ही यूपी में संगठन और कैबिनेट में भी बदलाव कर सकती है. इसी बीच अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
BJP की अंदरूनी कलह पर अखिलेश यादव ने मजे लेते हुए मानसून ऑफर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- 100 लाओ, सरकार बनाओ!
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि BJP में कठपुतली का खेल चल रहा है और सब की डोरी अलग-अलग हाथों में है. BJP में परदे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गई है. अखिलेश ने यह भी कहा कि अब तो इंजन ही नहीं, डिब्बे भी आपस में टकराने लगे. इसके पहले अखिलेश ने एक और पोस्ट में लिखा था- 'लौट के बुद्धू घर को आए।' राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश ने अप्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है.
लौट के बुद्धू घर को आए!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
अखिलेश यादव ने कहा-"भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है."
यूपी बीजेपी में चल क्या रहा है?
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई अब प्रधानमंत्री मोदी के दरवाजे तक पहुंच गई है. पीएम मोदी की यूपी बीजेपी में अंदरखाने चल रही तनातनी पर पैनी नजर बनी हुई है. सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बीच टकराव चरम पर है. बीजेपी की इस सियासी गहमागहमी के बीच गुरुवार को पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. वहीं शाम शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
CM योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेद की अटकलों के बीच पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह ने करीब 2 घंटे तक बैठक की. इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान पद छोड़ने की पेशकश की.