लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हुई डकैती को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को ट्विटर के माध्यम से कहा कि प्रदेश की राजधानी में बीच-बाजार घटी गोलीबारी-डकैती की घटना बीजेपी की नाकाम सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है.
सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी ने एक तरफ व्यापार को खत्म कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ अनियंत्रित अपराध से व्यापारी खत्म हो रहे हैं. अब इस चुनाव में व्यापारी ख़ुद ही बीजेपी को खत्म कर देंगे. गौरलब है कि राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग सर्राफा बाजार में आरके ज्वैलर्स के शोरूम में डकैती की घटना हुई.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को भी वोट की नजर से देख रही है पार्टी
बाइक से आए पांच-छह बदमाश पिस्तौल से गोलियां चलाते हुए शोरूम में घुसे और मालिक राजीव कुमार गुप्ता व कारीगर गुड्डू पटवा को लहूलुहान कर शोकेस में रखे सोने के जेवर लूट ले गए. लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को बैंक के एटीएम गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी गोलियों से भून दिया.
इस घटना में पास से गुजर रही एक युवती भी घायल हुई है. सनसनीखेज वारदात में एटीएम गार्ड और कारीगर की मौत हो गई जबकि राजीव कुमार गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है.