अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगीं
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि 'जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगी.'
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम लिए बिना कहा कि 'जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगी.' चुनावों की तिथियों की घोषणा के बाद से केंद्र व राज्य में सत्तारूढ़ दल पर हमलावर रुख अख्तियार करने वाले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "भयंकर जुमला पार्टी के नेताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं. सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं."
उन्होंने कहा, "जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे. गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है 'महापरिवर्तन'."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश-मायावती के गठबंधन में शामिल होगी कांग्रेस? इतनी सीटों का मिला ऑफर
इससे पहले उन्होंने कहा था, "अब सुनिए आंकड़ों की कहानी आंकड़ों की जुबानी. पिछले पांच साल के कार्यकाल में किसान पर जो बीती है वो बस वही जानते हैं. इस लिए हम सब को हाथ मिला के अब परिवर्तन लाना है."