लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. चुनाव में अभी एक साल का समय है. लेकिन राजनीतिक पार्टी के नेता अभी से ही बयान-बाजी करना शुरू कर दिए हैं. कुछ इसी तरह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक बयान आया है. सोमवार को प्रयागराज पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव आते-आते समाजवादी पार्टी (SP) में बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा दूसरी पार्टी के लोग आज समाजवादी पार्टी में आ रहे हैं. आप देखेंगे जो सत्ता में 324 सीटों के साथ बैठे हैं उनके लोग भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.
वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर तंज सका, उन्होंने सरकार द्वारा पेश किये गए बजट को पूरी तरह निराशाजनक और जनहित की घोर उपेक्षा करने बताया. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा, बीजेपी ने जनता को गुमराह करने वाली घोषणाएं की हैं. सच तो यह है इस पेपर लेस बजट में किसान, मजदूर, युवा, महिला व कारोबारी किसी के भी हाथ कुछ नहीं आया. सबके हाथ खाली रह गए. बीजेपी का ये विदाई बजट सबको रूला गया है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी छोड़कर नेता एसपी और आम आदमी पार्टी में हो रहे हैं शामिल
दूसरी पार्टी के लोग आज समाजवादी पार्टी में आ रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव आएगा आप देखेंगे जो सत्ता में 324 सीटों के साथ बैठे हैं उनके लोग भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे: सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रयागराज में pic.twitter.com/zOh1tl6tC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये बजट को योगी सरकार का यह अंतिम बजट बताया है. उन्होंने कहा वह अगला बजट अब नहीं पेश कर पाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की राजनीति से देश को भारी नुकसान हो रहा है जनता को इसके लिए आगे आना चाहिए.
दरअसल सोमवार को प्रयागराज में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एसपी के वरिष्ठ नेता सलीम शेरवानी के घर पर कार्यक्रम था. जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे पहुंचे हुए थे. जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ. वहां से लखनऊ आते समय उन्होंने मीडिया के बातचीत में एक के बाद एक बीजेपी पर हमला किया.