1984 सिख दंगा: पटियाला हाउस कोर्ट 20 नवंबर को सुनाएगी सजा, अकाली दल के MLA ने दोषियों पर किया हमला

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 1984 के दंगों के सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर से बाहर निकलते समय सिख दंगों के दोषियों पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ है.

अकाली दल के MLA ने सिख दंगे के दोषियों पर किया हमला (Photo Credit: ANI)

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 1984 के दंगों के सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर से बाहर निकलते समय सिख दंगों के दोषियों पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ है. जी हां हमले के वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थी. कोर्ट परिसर में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने दोषियों पर कोर्ट रूम से निकलते वक्त हमला कर दिया. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

1984 के दंगों में अवतार सिंह और हरदेव सिंह हत्या के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ सजा सुनाने के अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 20 नवंबर को हत्या के दोषियों को सजा सुनाएगी.

हम आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों में 2 व्यक्तियों को 2 लोगों की हत्या के लिए दोषी ठहराया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे ने नरेश सेहरावत और यशपाल सिंह को दंगों के दौरान दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या का दोषी ठहराया है.

सिख विरोधी दंगे मामलों की जांच, प्रतिनिधिमंडल ने की राष्ट्रपति से मुलाकात: 

प्रतिष्ठित नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह 1984 के सिख विरोधी दंगे मामलों की जांच की निगरानी के लिए गठित एसआईटी के तीसरे सदस्य के नाम को तत्काल अधिसूचित करने के लिए उच्चतम न्यायालय से कहें.

Share Now

\