छत्तीसगढ़: अपने बेटे अमित की गिरफ्तारी पर अजीत जोगी ने कहा- मानसिक संतुलन खो चुके हैं CM भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपने बेटे अमित जोगी की गिरफ्तारी पर मंगलवार को कहा कि भूपेश बघेल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वह सत्ता के नशे में ऐसे खोए हैं कि उन्होंने न्यायपालिका की परवाह करना छोड़ कर दिया है. उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने फैसला दिया था कि अमित के खिलाफ आरोप गलत हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) ने अपने बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) की गिरफ्तारी पर मंगलवार को कहा कि सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वह सत्ता के नशे में ऐसे खोए हैं कि उन्होंने न्यायपालिका (Judiciary) की परवाह करना छोड़ कर दिया है. उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने फैसला दिया था कि अमित जोगी के खिलाफ आरोप गलत हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में पूर्व विधायक अमित जोगी को मंगलवार को गिरफ्तार किया.
बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को शहर के मरवाही सदन से अमित जोगी को गिरफ्तार किया. अग्रवाल ने बताया कि अमित जोगी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी दी थी. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष फरवरी महीने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से मरवाही विधानसभा सीट से प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने जिले के गौरेला थाना में अमित जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
भाषा इनपुट