एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया बने Indian Air Force के चीफ, बीएस धनोआ हुए रिटायर

इंडियन एयरफोर्स प्रमुख पद से बीएस धनोआ सोमवार को सेवानिवृत हो गए और उनकी जगह एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने पदभार संभाला है. बताना चाहते है कि बीएस धनोआ रिटायरमेंट होने से पहले दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया और बीएस धनोआ (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. इंडियन एयरफोर्स प्रमुख पद से बीएस धनोआ (B S Dhanoa) सोमवार को सेवानिवृत हो गए और उनकी जगह एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) ने पदभार संभाला है. बताना चाहते है कि बीएस धनोआ (B S Dhanoa) रिटायरमेंट होने से पहले दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Air Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria) को सन 2002 में वायुसेना मेडल, साल 2013 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और साल 2018 में परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हो चुके है. इसके साथ ही भदौरिया 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए बनी निगोशिएशन टीम का हिस्सा भी रहे है.

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने संभाली इंडियन एयरफोर्स चीफ की जिम्मेदारी-

बता दें कि राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) की गिनती इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के सबसे बेहतरीन पायलटों में की जाती है. इसके साथ ही भदौरिया अब तक चर्चित राफेल )Rafale) विमान सहित 27 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ा चुके है. यह भी पढ़े-एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, लेंगे बीएस धनोआ की जगह

चार दशक लंबी सर्विस में आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) जगुआर विमान के स्क्वाड्रन और एक प्रमुख वायुसेना केन्द्र का नेतृत्व किया है. इसके साथ ही वे मुख्य परीक्षण पायलट तथा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केन्द्र में परियोजना के निदेशक भी रह हैं.

गौर हो कि बीएस धनोआ (B S Dhanoa) ने एयर चीफ मार्शल अरुप राहा के रिटायरमेंट होने के बाद पदभार संभाला था.

Share Now

\