AIMIM Mumbai Public Meeting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले राजनीतिक पार्टियां अभी से ही चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी कड़ी में AIMIM भी महाराष्ट्र चुनाव से पहले मुंबई समेत महाराष्ट्र में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखने के लिए कूद पड़ी हैं. आगामी चुनाव को लेकर ही पार्टी की ताकक को दिखाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में आज एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे है. जिस सभा में बड़ी संख्या में एआईएमआईएम (AIMIM) कार्यकर्ता जमा होने वाले हैं.
ओवैसी की यह जनसभा आज शाम 6 बजे जोगेश्वरी वेस्ट किल्लेदार ग्राउंड के MTNL के सामने होने जा रही है. जिस सभा को संबोधित करने के लिए ओवैसी मुंबई पहुंच चुके हैं. जहां आज शाम उनकी पार्टी आगामी चुनाव को लेकर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगी. वहीं ओवैसी के निशाने पर प्रदेश की सरकार के साथ ही विपक्ष भी होगा. क्योंकि विपक्ष उन्हें बीते लोकसभा चुनाव में अपने साथ नहीं लिया. जबकि ओवैसी इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहते थे. यह भी पढ़े: Mumbai: AIMIM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल, फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को मुंबई का प्रमुख बनाने पर समर्थक भड़के; VIDEO
मुंबई में आज AIMIM की रैली:
AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर @asadowaisi 25 सितंबर, 2024 को मुंबई पहुँचेंगे और लोगों से मुलाक़ात करेंगे।#Aimim #asaduddinowaisi #asadowaisi #OwasiInMumbai #Mumbai #maharashtra pic.twitter.com/GRiuWChgIE
— AIMIM (@aimim_national) September 24, 2024
दरअसल AIMIM ने रईस लशकरिया को मुंबई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जिन्हें टिकट देकर वर्सोवा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहती है. ओवैसी खासकर आगामी चुनाव को लेकर पार्टी का शक्ति दिखाने के साथ ही रईस लशकरिया के लिए जमींन तैयार करने के लिए मुंबई में यह जनसभा करने जा रहे हैं. हालांकि ओवैसी आने वाले दिनों में मुंबई में और कई रैली को संबोधित करने वाले हैं.
पार्टी के नेताओं का दावा महाराष्ट्र में 15 से ज्यादा सीट जीतेंगे:
AIMIM से जुड़े नेता दावा कर रहे हैं कि विपक्ष चाहे जो कहे. लेकिन AIMIM महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की दो वर्सोवा और भायखला के साथ प्रदेश की 15 सीटों पर जीत हासिल करेंगी. जिन सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी प्रमुख की तरफ से नाम का ऐलान जल्द किया जाने वाला हैं.
ओवैसी ने इन नामों का किया ऐलान
AIMIM महाराष्ट्र के चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अभी सीटों का ऐलान होगा बाकी है. लेकिन ओवैसी ने औरंगाबाद के पूर्व लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील ,विधायक मुफ्ती इस्माइल, शाह फारूक अनवर, फारूक शबदी और रईस लश्करिया के नाम का ऐलान कर चुके हैं. जो आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.