मुंबई: एआईएमआईएम महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) की मुंबई में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथापाई और गाली-गलौज हुई. दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब फैयाज अहमद खान (Faiyaz Ahmed Khan) की जगह रईस लश्करिया (Raiees Lashkaria) को हटाकर मुंबई एआईएमआईएम प्रमुख बनाया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान होते ही फैयाज अहमद खान के समर्थक भड़क गए और विरोध में नारे लगाने लगे.
एआईएमआईएम महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील की मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो रहा है.वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को मुंबई एआईएमआईएम प्रमुख बनाये जाने पर उनके समर्थंक विरोध कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Asaduddin Owaisi House Vandalised: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर फेंकी गई स्याही, AIMIM चीफ ने अमित शाह पर साधा निशाना
AIMIM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल:
#WATCH | Mumbai: A scuffle and verbal altercation broke out at the press conference of AIMIM Maharashtra chief Imtiaz Jaleel. The altercation ensued when Faiyaz Ahmed Khan was replaced by Raiees Lashkaria as the Mumbai AIMIM chief and supporters of Faiyaz Ahmed Khan registered… pic.twitter.com/53vY6MQq5w
— ANI (@ANI) August 19, 2024
रईस लश्करिया इससे पहले कांग्रेस में थे:
रईस लश्करिया इससे पहले कांग्रेस में थे. बीते दिनों एआईएमआईएम का दामन थामा हैं. एआईएमआईएम में आते ही फैयाज अहमद खान को मुंबई अध्यक्ष पद से हटाकर प्रमुख बानाया गया है. जिसका फैयाज अहमद खान के समर्थक पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे हैं.