Assam: असम में AIDUF विधायक समसुल हुदा की दादागीरी! रिबन का रंग पसंद ना आने पर ठेकेदार को पीटा, VIDEO वायरल
Photo- @amityadavbharat/X

AIDUF MLA Samsul Huda Slapping Incident: असम के धुबरी जिले की ईस्ट बिलासिपारा विधानसभा सीट से AIDUF पार्टी के विधायक समसुल हुदा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और फिर उसे केले के पेड़ से पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार, 18 मार्च की है, जब विधायक एक पुल के शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे. शिलान्यास कार्यक्रम के लिए गुलाबी रंग का रिबन लगाया गया था, लेकिन विधायक हुदा इससे नाराज हो गए क्योंकि उन्हें लाल रंग का रिबन चाहिए था.

इस बात से गुस्साए विधायक ने वहां मौजूद एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ लिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने शिलान्यास के लिए लगाए गए दोनों केले के पेड़ उखाड़े और उन्हीं से व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया.

ये भी पढें: असम: नवजात शिशु को बेचने को लेकर चिकित्सक पर मामला दर्ज

रिबन का रंग पसंद नहीं आने विधायक ने ठेकेदार को पीटा

किसे पीटा गया?

जिस व्यक्ति की पिटाई हुई, वह पुल निर्माण से जुड़े ठेकेदार का सहयोगी बताया जा रहा है. उसकी पहचान सहिदुर रहमान के रूप में हुई है. रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं तो सिर्फ अपना काम कर रहा था. विधायक हुदा ने बिना किसी उकसावे के मुझ पर हमला कर दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक जनप्रतिनिधि इस तरह का व्यवहार करेगा. यह मेरे लिए बहुत अपमानजनक और दर्दनाक था."

कोई पुलिस कार्रवाई नहीं

इस मामले में अब तक किसी तरह की पुलिस कार्रवाई की खबर नहीं है. वीडियो वायरल होने के बावजूद, स्थानीय प्रशासन या विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जनता इस घटना पर कड़ी नाराजगी जता रही है और सोशल मीडिया पर MLA हुडा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

अब देखना होगा कि क्या इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा.