चेन्नई: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) ने सोमवार को लोकसभा के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 पर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होने हैं. पार्टी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी व उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम भी उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने वालों में शामिल हैं.
उम्मीदवारों ने सालेम, कल्लाकुरिची, नमक्कल, करुर, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची व विल्लुपुरम से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किए हैं. अन्नाद्रमुक ने अब तक पीएमके (7 लोकसभा सीटों), भाजपा (5), डीएमडीके (4) व पुथिया तमिझगम व पुथिया निधि काची (प्रत्येक को एक सीट) के साथ चुनावी गठबंधन किया है.
लोकसभा चुनाव 2019: अन्नाद्रमुक-पीएमके के बीच हुआ चुनावी समझौता, PMK 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आपकों बता दें कि, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) व पट्टल मक्कल काची (PMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी गठबंधन पर मुहर लगा दी थी. चुनाव गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा था कि, "2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक की अगुवाई वाले गठबंधन के तहत पीएमके को सात लोकसभा सीटें मिली हैं. पीएमके को एक राज्यसभा सीट भी मिलेगी."