शिवसेना के आक्रामक होने के बाद बैकफूट पर बीजेपी , कहा- दोनों पार्टी साथ आए ये जनता की चाहत

शिवसेना अध्यक्ष ने रक्षा और कृषि क्षेत्र में घोटाले का जिक्र करने के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये लाने जैसी अन्य परियोजनाओं का भी उल्लेख करते हुए उन्हें जुमला करार दिया

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Photo:IANS)

सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में बहुप्रतीक्षित रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में कई घोटाले चल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि चौकीदार चोर बन गए हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से ऐसा नारा लगाया जाता हैं. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर समेत महाराष्ट्र के कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

वहीं, शिवसेना को आक्रामक होता देख बीजेपी बैकफूट पर चली गई हैं. महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने सोमवार को कहा कि जनता शिवसेना-बीजेपी गठबंधन चाहती हैं. दानवे ने नागपुर में सीटों के बंटवारे पर भी स्थिति साफ़ की. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी बातचीत शुरू ही नहीं हुई है ऐसे में किसी भी फार्मूले पर सहमती बनने का सवाल नहीं उठता.

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने:

शिवसेना अध्यक्ष ने रक्षा और कृषि क्षेत्र में घोटाले का जिक्र करने के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये लाने जैसी अन्य परियोजनाओं का भी उल्लेख करते हुए उन्हें जुमला करार दिया. ठाकरे ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण समेत कई मसलों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. ठाकरे ने कहा, "मैं अयोध्या (नवंबर में ) गया और अब पंढरपुर की पवित्र भूमि पर आया हूं. मैं बीजेपी को कुंभकरणी नींद से जगाना चाहता हं. आपने चुनाव जीतने के लिए राम मंदिर मसले का उपयोग किया और अब नींद में सोए हैं. हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा."

Share Now

\