कांग्रेस का बड़ा दावा, बजट पेश करने के बाद 28 फरवरी को भंग हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा
(Photo Credit- Ians)

मुंबई:  कांग्रेस (Congress) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र विधानसभा बजट पेश करने के बाद 28 फरवरी को भंग हो सकती है. ऐसा आगामी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने दोहराया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

गठबंधन का कार्यकाल इस साल अक्टूबर तक है. औरंगाबाद में गुरुवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार इस बार एक साथ चुनाव कराने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा: मराठा आरक्षण को लेकर सदन की कार्यवाही दो बार हुई स्थगित

चव्हाण ने कहा, "इस महीने बजट पेश होने के बाद राज्य विधानसभा तत्काल भंग कर दी जाएगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी पार्टी कार्यकर्ताओंको कार्य में जुट जाना चाहिए." विधानसभा का सप्ताह भर चलने वाला बजट सत्र 25 फरवरी से दो मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा.

राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी एकसाथ चुनाव कराए जाने की स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने भरोसा जताया कि सत्ताधारी भगवा गठबंधन दोनों चुनावों (लोकसभा, विधानसभा) में साफ हो जाएगा.