इथोपिया दुर्घटना: सुषमा स्वराज ने मृतक के परिवार से संपर्क के लिए नागरिकों से मांगी मदद
इथोपिया विमान और सुषमा स्वराज (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने इथोपिया विमान दुर्घटना में मारे गए चार भारतीयों में से एक शिखा गर्ग के परिजनों से संपर्क साधने के लिए सोमवार को लोगों से सहयोग की अपील की. मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, "मैं शिखा गर्ग के परिवार से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रही हूं, जो दुर्भाग्यवश विमान दुर्घटना में मारी गईं. मैंने उनके पति का नंबर कई बार लगाया. कृपया उनके परिवार के साथ संपर्क कराने में मदद करें."

इथोपिया में भारतीय दूतावास ने रविवार को चार भारतीय नागरिकों शिखा गर्ग, वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हनसीन अन्नागेश, नुकावारापू मनीषा के मौत की पुष्टि की थी. सुषमा स्वराज ने मृतकों के नाम ट्विटर पर साझा किए. गर्ग पर्यावरण व वन मंत्रालय की सलाहकार थीं. वह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) में भाग लेने नैरोबी जा रहीं थीं.

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने OIC में पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- यह देश आतंकवादियों का वित्तपोषण करता है और उसे पनाह देता है

मंत्री ने अन्य तीन मृतकों के रिश्तेदारों को भी ट्वीट कर जवाब दिया. मंत्री ने वैद्य परिवार के एक सदस्य के जवाब में कहा, "मैंने वैद्य के बेटे से टोरंटो में आज बातचीत की. मैं बहुत दुखी हूं कि विमान हादसे में आपने परिजनों को खो दिया. मेरी गहरी संवेदना. मैंने केन्या में भारतीय दूतावास और इथोपिया में भारतीय दूतावास को तत्काल आपसे संपर्क करने के लिए कहा है. वे आपके सभी परिजनों के संबंध में मदद और सहयोग मुहैया कराएंगे."

सुषमा स्वराज ने एन. मनीषा के एक रिश्तेदार के ट्वीट के जवाब में कहा, "मैंने नैरोबी में भारतीय उच्चायुक्त राहुल छाबड़ा को उन्हें सभी तरह की सहायता पहुंचाने के लिए कहा है. राहुल कृपया आप मुझे सूचित करें." रविवार को इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल 157 लोग मारे गए.