नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को दक्षिण दिल्ली सीट के लोकसभा नतीजे को उच्च न्यायालय में चुनौती दी. इस सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी को विजेता घोषित किया गया है. चड्ढा ने इस सीट से चुनाव लड़ा था, मगर बिधूड़ी 3.6 लाख से ज्यादा मतों से जीते थे. याचिका में कहा गया है कि एक उम्मीदवार के रूप में बिधूड़ी ने अपने हलफनामे में जानकारी का अधूरा खुलासा किया है. यह मामला न्यायमूर्ति संजीव नरुला के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
याचिका में मांग की गई है कि बिधूड़ी को विजेता घोषित किए जाने वाले परिणाम को अमान्य घोषित किया जाए और दूसरे स्थान पर रहने वाले चड्ढा को विजेता उम्मीदवार घोषित किया जाए. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: दक्षिणी दिल्ली सीट से कांग्रेस ने मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को बनाया उम्मीदवार
AAP leader Raghav Chadha has filed a petition in Delhi High Court challenging the results of the election held in South Delhi parliamentary constituency from where he was the candidate. BJP's Ramesh Bidhuri is the MP from the constituency pic.twitter.com/ujPITR4O1G
— ANI (@ANI) July 4, 2019
वकील आर ए अय्यर के जरिए दायर की गई याचिका में दलील दी गई है भाजपा उम्मीदवार ने जानबूझकर बिहार के मुजफ्फरपुर के थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506, 153 और 153 (ए) के तहत दर्ज प्राथमिकी के बारे में तथ्य छुपाये. याचिका में आरोप लगाया गया है कि बिधूड़ी ने अपनी और अपनी पत्नी की झूठी आय घोषित की है।