Farmers Protest: किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी, कल एक दिन का रखेंगी उपवास

किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी, कल एक दिन का रखेंगी उपवास

किसान आंदोलन (Photo Credits ANI)

Farmers Protest: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 18वां दिन है. किसान अपना आंदोलन और तेज करते हुए आज जयपुर दिल्ली हाईवे ब्लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं आज के बाद वे अपना आंदोलन और तेज करने के लिए 14 दिसंबर यानी सोमवार को किसानों ने भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी है. किसानों के भूख हड़ताल का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन देते हुए कल एक दिन लिए उपवास रखने के बारे में फैसला लिया है.

किसानों के आंदोलन को लेकर केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय (Minister Gopay Roi) ने कहा कि “कल दिल्ली में आईटीओ पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों के समर्थन में सामूहिक उपवास किया जाएगा. आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों के समर्थन में पूरी तरह से हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की बैठक

वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 14 दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रदर्शन करगी. दोनों दलों ने कहा कि वे कंधा से कंधा मिलाकर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन करते रहेंगे.

इस बीच किसानों के आंदोलन को लेकर ही पंजाब से खबर हैं. किसानों के समर्थन में भ्रष्टाचार का सामना कर रहे पंजाब के डीआईजी लखमिंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के समर्थन में आकर रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि वह किसानों के समर्थन में खड़े होंगे और उनकी मुहिम का हिस्सा बनेंगे.

Share Now

\