Priyanka Kakkar On BJP: देश की राजधानी दिल्ली में पेड़ों की कटाई को लेकर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर निशाना साधा है. पेड़ों कटाई को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता एलजी की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। इस विषय पर आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने आईएएनएस से बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम लोगों को गुमराह करना है. भाजपा ने भ्रम फैलाया है. सतवारी रिज एरिया में एक भी पेड़ काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अनुमति की जरूरत होती है. एलजी ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की.
एलजी ने सुप्रीम कोर्ट मेें पेड़ काटेे जाने से इनकार किया. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है. केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 24 घंटे बिजली की सप्लाई शुरू की. इससे जिससे जनरेटर और इन्वर्टर का इस्तेमाल बंद हुआ. उन्होंने कहा, "प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पीएनजी फ्यूल इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है. साथ ही दिल्ली के अंदर सीएनजी बसों को भी बढ़ाया है. ईवी पॉलिसी के तहत दिल्ली में बसों को इलेक्ट्रिक किया. आज दिल्ली के भीतर करीब 1800 चार्जिंग स्टेशन हैं. दस सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 24 फीसद एरिया को ग्रीन एरिया बनाया." यह भी पढ़ें: Muslim Personal Law Board: तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता दिए जाने का फैसला शरीयत से अलग
उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार काम कर रही है और दूसरी तरफ भाजपा के लोग हमारे प्रयासों को खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं. एलजी पूंजीपतियों के हित में पेड़ कटवाते हैं. बिजली के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने बताया कि देश भर में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है. भाजपा को अपनी नौटंकी बंद कर देनी चाहिए. दिल्ली में दो सौ यूनिट बिजली फ्री है, पंजाब में बिजली फ्री मिलती है। 24 घंटे बिजली सिर्फ दिल्ली में मिलती है. लोगों सब पता है, और समझ आ गया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में सबसे महंगी बिजली मिलती है. यूपी और हरियाणा में आठ-आठ घंटे तक पावर कट होती है, और बिजली भी महंगी मिलती है. अब लोग समझदार हो गए हैं। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई. अब भाजपा को नकारात्मक राजनीति बंद कर देनी चाहिए.