Haryana polls: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें रीता बामनिया को सधौरा, कृष्ण बजाज को थानेसर, हवा सिंह को इंद्री, मुख्तियार सिंह बाजीगर को रतिया, भूपेन्द्र बेनीवाल को आदमपुर, प्रो. छतर पाल सिंह को बरवाला, जवाहर लाल को बावल, प्रवेश मेहता को फरीदाबाद और आभाष चंदेला को तिगांव से प्रत्याशी बनाया गया है. दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच बातचीत विफल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आप को सिर्फ 3 सीटें देने को तैयार थी.
अब इस बारे में आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा था कि अगर शाम तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कोई सूचना नहीं मिलती है, तो पार्टी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी करने को तैयार है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
Haryana elections | AAP releases its second list of 9 candidates. pic.twitter.com/47hwcCkRSq
— ANI (@ANI) September 10, 2024
उन्होंने आगे कहा कि हमने ईमानदारी से गठबंधन का इंतजार किया, क्योंकि हमारा संगठन चाहता था कि हम मजबूती से चुनाव लड़ें. हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद अपनी सूची जारी की. बहुत जल्द शाम तक दूसरी सूची भी सामने आ जाएगी. हालांकि, हम अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के भागीदार हैं.