उद्योगपति गौतम अडानी और उनके अडानी ग्रुप पर अमेरिका की फेडरल कोर्ट में गंभीर आरोप लगे हैं. अडानी पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए रिश्वतखोरी का आरोप है. आरोप है कि अडानी ने भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत 2029 करोड़ रुपये की रिश्वत दी.
दिल्ली के आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने अपने हालिया बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने गौतम अडानी ने अपनी काली करतूतों से न केवल भारत की बल्कि पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती करवा दी है." संजय सिंह का यह बयान उस समय आया जब अडानी समूह पर अमेरिका में बड़े आरोप लगे है और यह मामला सुर्खियों में है.
नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अदाणी ने पूरी दुनिया में भारत की बेइज़्ज़ती करवा दी | AAP वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद @SanjayAzadSln की Press Conference | LIVE https://t.co/24T1pcoiAD
— AAP (@AamAadmiParty) November 21, 2024
संजय सिंह ने आगे कहा, "अडानी ने जो काम किए हैं, उनसे न सिर्फ भारत की छवि खराब हुई है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी भी उनके समर्थन में खड़े हैं. यह किसी को नहीं भूलना चाहिए कि मोदी जी के करीबी रिश्ते अडानी के साथ हैं."
अमेरिका में अडानी पर लगे ये आरोप
अमेरिका में गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें दावा किया गया है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी गई.
गौतम आडानी पर US में उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है. इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए 20 साल में दो अरब डॉलर से ज्यादा मुनाफे का अनुमान लगाया गया था और इसका लाभ लेने के लिए झूठे दावे करते हुए लोन और बॉन्ड्स जुटाए गए.