Delhi Water Crisis: AAP मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एलजी से की मुलाकात, दिल्ली जल संकट पर हुई चर्चा- VIDEO
दिल्ली जल संकट पर आज AAP सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में उत्पन्न पानी की समस्या पर चर्चा की.
Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर आज AAP सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में उत्पन्न पानी की समस्या पर चर्चा की. उन्होंने एलजी से से कहा कि वो हरियाणा सरकार से मुनक नहर के जरिए ज्यादा पानी दिलाने में सहयोग करें.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर गिर गया है और मुनक नहर में पानी कम आ रहा है. हमने एलजी से मुनक नहर में कम पानी छोड़े जाने के संबंध में हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया है.
AAP मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एलजी से की मुलाकात
दिल्ली के 7 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी के लिए मुनक नहर पर निर्भर हैं. एलजी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे. एलजी ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह दिल्ली जल बोर्ड में प्रशासनिक कार्यों को पर्याप्त रूप से करने के लिए एक एकल प्रभार अधिकारी को शामिल करेंगे. उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को दूर किया जाएगा. हमें हरियाणा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश से पानी मिलना था, लेकिन अभी तक नहीं मिला है. हमें सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे से जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच भी जल विवाद चल रहा है.