'AAP नेता ने पर्सनल फोटो लीक करने की दी धमकी', स्वाति मालीवाल का गंभीर आरोप, कहा- मुझे बदनाम करने की हो रही कोशिश
(Photo : X)

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को अपने एक्स पोस्ट में पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का फोन आया था, जिन्होंने बताया कि पार्टी के सभी सदस्यों पर उनके खिलाफ "गंदी बातें" बोलने का "दबाव" है. उन्हें चेतावनी दी गई कि उनके "निजी फोटो" लीक किए जा सकते हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा था कि वह मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं और न्याय होना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मेरे ऊपर नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूरी फौज छोड़ने, मुझे भाजपा एजेंट कहने, मेरा चरित्र हनन करने, एडिटेड वीडियो लीक करने, विक्टिम शेमिंग करने, आरोपी के साथ घूमने, उसे क्राइम सीन पर वापस जाने देने और सबूतों से छेड़छाड़ करने और आरोपी के पक्ष में प्रदर्शन करने के बाद, मुख्यमंत्री, जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया था, आखिरकार कह रहे हैं कि वह मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं."

सुबह मालीवाल ने एक्स पर आरोप लगाया कि पार्टी में सभी पर उनके खिलाफ बोलने का दबाव डाला जा रहा है और जो कोई भी उनका समर्थन करता है, उसे पार्टी से निकालने की धमकी दी जा रही है. उनके पोस्ट में लिखा था, "कल पार्टी के वरिष्ठ नेता का फोन आया. उन्होंने बताया कि किस तरह सब पर दबाव है कि मेरे खिलाफ गंदी से गंदी बात बोलो, मेरे पर्सनल फोटो लीक कर के मुझे तोड़ दो. कहा जा रहा है कि जो मेरा साथ देगा उसे पार्टी से निकाल देंगे."

मालीवाल ने आगे लिखा, "किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की ड्यूटी सौंपी गई है, तो किसी को ट्वीट करने की. किसी की ज़िम्मेदारी अमेरिका में वालंटियर्स को कॉल करके मेरे खिलाफ कुछ न कुछ निकलवाने की है. कुछ आरोपी से नजदीकी बीट रिपोर्टर को फर्जी स्टिंग ऑपरेशन करवाना है."

यह घटना आम आदमी पार्टी के अंदर चल रहे घमासान को और हवा देती है.