अरविंद केजरीवाल ने कहा इंदिरा गांधी की तरह हो सकती है मेरी हत्या, दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सनसनीखेज बयान दिया है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी वक्त मेरी हत्या करवाई जा सकती है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ही उनकी हत्या हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस तरह के बयान देने के बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया. दिल्ली पुलिस ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “सीएम की सुरक्षा टीम में तैनात हमारे सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह इकाई सभी राजनीतिक दलों के कई शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के लिए सुरक्षा प्रदान करती रही है.”
पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए दावा किया था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरह ही एक दिन उनकी भी हत्या करवा दी जाएगी. उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
यह भी पढ़े- अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में रोड शो के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़, देखें Video
केजरीवाल ने अपने ऊपर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर बार-बार हमले हो रहे है. उन्होंने कहा, "एक दिन मेरा मर्डर कर देंगे. कहेंगे केजरीवाल का कोई कार्यकर्ता था, नाराज था मर्डर कर दिया. आज अकेला मुख्यमंत्री हूं. मेरी सिक्युरिटी मेरे कब्जे में नहीं है. ये जितने मेरे आगे पीछे घुम रहे हैं सभी बीजेपी की सरकार को रिपोर्ट करते हैं. इसलिए मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है. कहीं इंदिरा गांधी की तरह बीजेपी वाले मेरे पीएसओ से खत्म करवा देंगे मेरे को. मेरी लाइफ दो मिनट के अंदर खत्म हो सकती है."
गौरतलब हो कि बीते 4 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया था. दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो कर रहे थे तभी उन्हें एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था.