LG ऑफिस में धरने का तीसरा दिन, केजरीवाल बोले- दिल्‍ली के विकास में बाधाओं को दूर करने के लिए संघर्ष जारी

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मांग है कि आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और ‘चार महीने’ से काम में रोड़े अटका रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

केजरीवाल एलजी के खिलाफ धरने पर (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: एलजी के दफ्तर में मुख्यमंत्री केजरीवाल का कैबिनेट के तीन मंत्रियों सहित धरना जारी है. केजरीवाल ने एलजी ऑफिस से ही वीडियो जारी कर अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराया है, वहीं सत्येंद्र जैन का मंगलवार से अनशन जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता आज (बुधवार को) सीएम हाउस से एलजी हाउस तक 4 बजे मार्च निकालेंगे. बताना चाहते है कि सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरने पर हैं. वहीं विपक्षी दल भी आम आदमी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि आप जो दिल्ली की सत्ता में है, भारतीय जनता पार्टी जो नगर निगम और केंद्र में है, वे अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठ रहे हैं.

वही आज सुबह अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि सभी दिल्लीवासियों को सुप्रभात, दिल्ली के विकास के कामों में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करवाने के लिए संघर्ष जारी है. हमारा आत्मबल ही हमारी ताक़त है.

बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मांग है कि आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और ‘चार महीने’ से काम में रोड़े अटका रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Share Now

\