हरियाणा में बीजेपी को भारी नुकसान, आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के वोटिंग सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म हो गई. इसके बाद से अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए. इसी बीच आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल आज यानि मंगलवार को सामने आए है. आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है तो बीजेपी को काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election 2019) के वोटिंग सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म हो गई. इसके बाद से अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए. सभी एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी के संकेत मिले है. इसी बीच आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल आज यानि मंगलवार को सामने आए है. जो बीजेपी को तगड़ा झटका दे रहे है. आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है तो बीजेपी को काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए. जबकि चुनाव के नतीजे गुरूवार यानि 24 अक्टूबर को आनेवाले हैं. वही अगर वोट शेयर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 33 प्रतिशत, कांग्रेस को 32 प्रतिशत और जेजेपी को 14 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके साथ ही अन्य पार्टियों के खाते में 21 फीसदी वोट जाते दिखाई पड़ रहे है. यह भी पढ़े-रिपब्लिक-जन की बात विधानसभा 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर एक बार खिल रहा है कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का अनुमान
जानिए आजतक-Axis माई इंडिया एग्जिट पोल में किसे मिल रही हैं कितनी सीटें-
बीजेपी: 32-44
कांग्रेस: 30-42
जेजेपी: 6-10
अन्य: 10
एग्जिट पोल के आंकड़े अगर सही साबित हुए तो दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में रहेगी. बताना चाहते है कि हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.