केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- भारत का 100 करोड़ कोविड वैक्सीन तक पहुंचना एक ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन लगाने की उपलब्धि हासिल करने को एक ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण बताते हुए इस अवसर पर पूरे देश को बधाई दी है. शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, "ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण!
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत द्वारा 100 करोड़ कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन लगाने की उपलब्धि हासिल करने को एक ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण बताते हुए इस अवसर पर पूरे देश को बधाई दी है. शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, "ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण! यह भी पढ़े: आज उत्तराखंड जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, स्थिति की करेंगे समीक्षा
आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व व निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से पुन: परिचित कराया है. "गृह मंत्री ने इस उपलब्धि को हासिल करने में अपना योगदान देने वाले देश के सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, "इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं. अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. "
भारत ने गुरुवार को कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ टीकाकरण लक्ष्य का प्रमुख मील का पत्थर हासिल किया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में देशवासियों को बधाई दी और इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने की दिशा में काम करने के लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय और स्वास्थ्य पेशेवरों का आभार व्यक्त किया है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी देश को इस उपलब्धि पर बधाई दी. भारत ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 18,454 नए कोविड मामले दर्ज किए, जबकि सक्रिय कोविड मामले 2 लाख के आंकड़े से नीचे है और वर्तमान में देश भर में कुल 1,78,831 लोग संक्रमित हैं.