अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन मोदी (Hiraben Modi) ने अपने बेटे का शपथ ग्रहण समारोह टीवी पर देखा. हीरा बेन (95) ने अहमदाबाद के पास रायसेन में अपने घर पर टीवी पर प्रसारण में समारोह को देखा. सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में टीवी स्क्रीन पर मोदी (PM Modi) के दिखने पर वह खुश और ताली बजाती हुई नजर आयीं. वह प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं. बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने शपथ के दौरान कहा कि मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन (Hiraben Modi) अपने घर पर बैठी हुई हैं और सामने टीवी पर पीएम मोदी (PM Modi) की शपथ वाली तस्वीर दिख रही है. पीएम मोदी (PM Modi) जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे होते हैं, उस वक्त उनकी मां ताली बजाती भी दिख रही हैं. यह भी पढ़े- Modi Cabinet 2.0: लोगों को बात-बात पर पाकिस्तान भेजने वाले गिरिराज सिंह बनें कैबिनेट मंत्री
Ahmedabad: Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi watching the swearing in ceremony pic.twitter.com/KLwXtMLuRN
— ANI (@ANI) May 30, 2019
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विदेशी नेता:
बांग्लादेश के राष्ट्रपति राष्ट्रपति अब्दुल हामिद
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
किर्गीस्तान के राष्ट्रपति एस जीनबेकोव
म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग
थाईलैंड की ओर से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के 8,000 दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है लेकिन उनके परिवार को ही आमंत्रित नहीं किया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ.