45 Years of Emergency: पीएम मोदी बोले-45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था, लोकतंत्र की रक्षा के लिए यातनाएं झलने वालें वीरों को शत-शत नमन
25 जून 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की गई थी. इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. इमरजेंसी के वक्त केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस काबिज थी. साथ ही प्रधानमंत्री की कुर्सी इंदिरा गांधी के पास थी. आपातकाल के 45 साल पूरे होने बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल की बरसी पर कहा कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर इमरजेंसी थोपी गई थी.
नई दिल्ली. 25 जून 1975 को देश में आपातकाल (Congress Government Emergency) की घोषणा की गई थी. इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. इमरजेंसी के वक्त केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस काबिज थी. साथ ही प्रधानमंत्री की कुर्सी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के पास थी. आपातकाल के 45 साल पूरे होने बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आपातकाल की बरसी पर कहा कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर इमरजेंसी थोपी गई थी.
पीएम ने आगे कहा कि आपातकाल के समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि नई पीढ़ियों को इससे सही सीख लेनी चाहिए. यह भी पढ़ें-आपातकाल के 45 साल: प्रकाश जावड़ेकर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- लोकतंत्र की 45 वर्ष पहले जिन्होंने की पूर्ण हत्या वह आज सरकार पर सवाल दाग रहे
पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 45 साल पहले एक पार्टी ने सत्ता की लालसा के लिए देश पर आपातकाल थोप दिया, रातों-रात पूरे देश को एक जेल में तब्दील कर दिया गया. प्रेस, कोर्ट के बोलने की आजादी को खत्म किया गया. साथ ही गरीबों पर अत्याचार किया गया.