300 Unit Free Electricity in Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है. एक जुलाई से पंजाब में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है. West Bengal By-Elections: आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा के नतीजे आज, बाबुल सुप्रियो ने कहा- TMC का जीतना तय
प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. हालांकि अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की और से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को बड़ा ऐलान करेंगे. अखबारों में विज्ञापनों के जरिए मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है.
फ्री बिजली देने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने सरकार को फीडबैक भी दिया है, जिसके मुताबिक इस पंजाब सरकार को 5,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा.
पंजाब सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंजाब
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
सीएम भगवंत मान करीब 800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. चुनाव से पहले पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) की ओर से चयन प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अब सहायक लाइनमैन, लेखा अधिकारी, यूडीसी, एलडीसी, एसडीओ, जेई को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बैठक में 'केजरीवाल की पहली गारंटी' के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी, इस मसले पर बातचीत हुई थी. चर्चा के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द एक अच्छी ख़बर देंगे.