पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले नीरव मोदी को 26 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा.
29 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: नीरव मोदी को झटका, वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नहीं दी बेल
29 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च 2019 को पश्चिम बंगाल और बिहार में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर होंगे. वह करनाल में होनेवाली परिवर्तन यात्रा में शामिल होनेवाले हैं। इसके अलावा यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में भी उनके कार्यक्रम हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होंगी. प्रियंका यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा के बाद जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने जाएंगी. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि प्रियंका राम जन्मभूमि दर्शन के लिए जाएंगी या नहीं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां एक्शन मोड़ में आकर ताबड़तोड़ प्रचार में लग गई है. पीएम के आज के कार्यक्रम में भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में होंगे. इसे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और जम्मू कश्मीर के अखनूर से जनता को संबोधित किया था. इन तीन क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.