2024 Lok Sabha Polls: क्या राहुल गांधी होंगे I.N.D.I.A. का चेहरा? कांग्रेस का ग्रीन सिग्नल पर अड़ जाएंगी अन्य पार्टियां
कांग्रेस का कहना है कि 'राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी छवि को मजबूत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी नेताओं में सबसे मुखर राहुल गांधी नजर आते हैं.'
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विपक्ष का चेहरा कौन होगा इसपर सवाल बरकरार है. विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल तमाम पार्टियां अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रही हैं. पीएम की रेस में कभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम सुर्खियों में है तो कभी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अब राहुल गांधी. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. Rahul Gandhi VS Smriti Irani: अमेठी के रण में तीसरी बार होगा राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का सीधा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी.
अजय राय ने कहा, "हर ग्रामीण, माताएं और बहनें, हर युवा चाहता है कि राहुल गांधी इस देश का प्रधानमंत्री बनें. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के पास है और जब हम सभी राहुल गांधी और इस पार्टी के लिए काम करेंगे, तभी 2024 में हम अपनी ताकत दिखाने में समर्थ होंगे." 2024 Election Survey: नरेंद्र मोदी को कितने लोग देखना चाहते हैं अगला पीएम? सर्वे से पता चला देश का मूड.
कांग्रेस की राय में राहुल गांधी परफेक्ट
पीएम पद को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "एक कांग्रेसी नेता के रूप में, मुझे लगता है कि राहुल गांधी को 2024 में INDIA गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए." सीएम बघेल ने कहा कि इससे INDIA गठबंधन मजबूत होगा. ऐसे में बड़ा सवाल यह है क्या राहुल गांधी 2024 में विपक्ष की ओर से पीएम पद की रेस में शामिल हो गए हैं?
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी छवि को मजबूत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी नेताओं में सबसे मुखर राहुल गांधी नजर आते हैं. राहुल खुलकर मोदी सरकार की अलोचना करते रहे हैं. पिछले कुछ सालों में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. कांग्रेस राहुल गांधी को 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर देख रही है, लेकिन इसका फैसला INDIA गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों को लेना है.
कितने प्रतिशत लोग राहुल गांधी को देखना चाहते हैं पीएम
इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के अनुसार 52 फीसदी लोग चाहते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें. राहुल गांधी को चाहने वालों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन पीएम मोदी के सामने उनका प्रतिशत काफी कम है. सर्वे में शामिल 16 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी को चुना. इसके अलावा 32 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोई विकल्प नहीं चुना. इसके अलावा अन्य कुछ सर्वे में भी राहुल गांधी पीएम मोदी के मुकाबले के नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों का उनके नाम पर मुहर लगाना मुश्किल ही प्रतीत होता है.