लोकसभा चुनाव 2019: आज उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अमित शाह होंगे आमने-सामने
बता दें कि सूबे में बन रहे गठबंधन ने बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. सपा-बसपा के साथ आने से बीजेपी का गणित बिगड़ सकता है. हाल में हर उप-चुनावों से यह बात साफ़ हो गई है. गठबंधन ने बीजेपी से 3 सीट छीन ली है.
लखनऊ: अगले साल देश में आम चुनाव होने है और इसी के लिए कांग्रेस और बीजेपी के आला नेता तैयारी में जुट गए हैं. दोनों ही पार्टी के अध्यक्ष इस समय देश के सबसे बडे सूबे उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए जमीन बनाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रमुख अमित शाह आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में रहेंगे. शाह आगरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चुनावी रणनीति पर क्षेत्र के आला नेताओं से चर्चा भी करेंगे.
बता दें कि हाल ही में पश्चिमी यूपी के कैराना में हुए उप-चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि शाह अपनी रणनीति में बदलाव भी कर सकते हैं.
वहीं, कांग्रेस के मुखिया आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करेंगे और बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए प्लान बनाएंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर भी चर्चा करेंगे.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नजरिए से यूपी सबसे अहम राज्य है. वहां लोकसभा की कुल 80 सीट हैं जो सबसे ज्यादा है. इसके बाद महाराष्ट्र में 48 सीट हैं. इस राज्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी केंद्र में सत्ता के करीब होती है. ऐसे में सभी पार्टियां उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है.
बता दें कि सूबे में बन रहे गठबंधन ने बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. सपा-बसपा के साथ आने से बीजेपी का गणित बिगड़ सकता है. हाल में हर उप-चुनावों से यह बात साफ़ हो गई है. गठबंधन ने बीजेपी से 3 सीट छीन ली है.