2019 लोकसभा चुनाव: बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए ये है कांग्रेस का मास्टरप्लान
खबरों की माने तो कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हराने के लिए बिहार ,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में क्षेत्रिय पार्टियों से गठबंधन करने के बारे में विचार कर रही है
नई दिल्ली: आगामी 2019 लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में बीजेपी का मात देने के लिए अभी से ही अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हराने के लिए बिहार ,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में क्षेत्रिय पार्टियों से गठबंधन करने के बारे में विचार कर रही है. पार्टी को लग रहा है यदि इन क्षेत्रिय पार्टियों के साथ गठबंधन किया जाता है तो इसका फायदा उसे चुनाव में जरुर होगा.
इन 4 राज्यों में लोकसभा की 207 सीटें हैं. सरकार बनाने को लेकर ये आकड़ा बहुत ही मायने रखता है. मौजूदा समय में बीजेपी और एआईडीएमके के पास इनमें से 186 सीट हैं. वैसे एआईडीएमके सरकार की हिस्सा नही है, मगर कई अहम मौकों पर एनडीए का समर्थन करती रही हैं.
इन राज्यों में यदि कांग्रेस इन दलों के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करती है तो एनडीए के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता हैं. कुल मिलकर यही चार प्रमुख राज्य है जो यह तय करता है कि केंद्र में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है. शायद इसीलिए मोदी-शाह लगातार इन राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
वैसे कांग्रेस का बिहार में आरजेडी, महाराष्ट्र में एनसीपी और तमिलनाडु में डीएमके के साथ गठबंधन होना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पार्टी अखिलेश और मायावती के गठबंधन से जुड़ने की कोशिश कर रही है. अगर यूपी में अखिलेश और मायावती कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए राजी हो जाते है तो इससे बीजेपी को काफी नुकसान हो सकता हैं. वैसे कर्नाटक में भी कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन होना तय है.