मिशन 2019: कांग्रेस को मात देने के लिए हर राज्य में वॉर रूम बनाएगी बीजेपी

इन 'वॉर रूम' में काम करने वाले सभी लोगों को लैपटॉप, हाई स्पीड इंटरनेट और प्रिंटर दिया जाएगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सभी कर्मचारियों को मॉनिटर करेंगे

BJP (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की सत्तारूढ़ पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. एक ओर जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत देश की बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं तो वहीं अब बीजेपी द्वारा हर राज्य में 'वॉर रूम' बनाने की खबर सामने आ रही है. अंग्रेजी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के अनुसार बीजेपी ने हर राज्य की राजधानी में एक 'वॉर रूम' स्थापित किया है. इन 'वॉर रूम' से राज्य से डेटा इकट्ठा किए जाएंगे और फिर उसे बीजेपी के पुराने मुख्यालय 11 अशोक रोड स्थित सेंट्रल 'वॉर रूम' में भेजा जाएगा.

इन 'वॉर रूम' में काम करने वाले सभी लोगों को लैपटॉप, हाई स्पीड इंटरनेट और प्रिंटर दिया जाएगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सभी कर्मचारियों को मॉनिटर करेंगे. सभी केंद्रों पर एक-एक कॉलिंग एजेंट होगा. यहां से सभी वोटरों का डेटा बेस बनाया जाएगा जिससे उन्हें संपर्क करने में आसानी होगी.

बता दें कि 2019 चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस को पस्त करने के लिए बीजेपी जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी कई राज्यों में रैली कर माहौल बनाने में जुट गए हैं. पीएम मोदी हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. 2019 के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे अहम राज्य हैं. पिछले आम चुनावों में भी बीजेपी को यूपी से ही भारी समर्थन मिला था जिसके बदौलत मोदी पीएम बन सके थे.

वैसे, 2014 में भी बीजेपी ने सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया था. प्रशांत किशोर ने जो रणनीति बनाई थी उसमें सोशल मीडिया के जरिये नौजवानों से जुड़ने पर जोर था. तब पीएम मोदी को युवा वर्ग का बहुत समर्थन हासिल हुआ था.

बीजेपी के इस खेल में कांग्रेस पिछड गई थी. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोकस नहीं किया जिसका नुकसान उन्हें हुआ. हालांकि, बाद में कांग्रेस भी इस खेल में बीजेपी को मात देने के लिए कूद चुकी है.

Share Now

\