AAP की पंजाब इकाई में फूट, 16 नेताओं ने केजरीवाल को भेजा इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को आज तगड़ा झटका लगा है. दरअसल पंजाब में आप के 16 नेताओं ने पार्टी के सह संयोजक डॉक्टर बलबीर सिंह के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए एकसाथ इस्तीफा दे दिया है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को आज तगड़ा झटका लगा है. दरअसल पंजाब में आप के 16 नेताओं ने पार्टी के सह संयोजक डॉक्टर बलबीर सिंह के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए एकसाथ इस्तीफा दे दिया है. हालांकि आप की तरफ से अबतक इस्तीफे के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है.

सभी नेता आप के सह संयोजक डॉक्टर बलबीर सिंह से नाराज है. इन सभी ने बलबीर सिंह पर पार्टी लंगड़ा करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि उनका रवैया तानाशाही है और इस वजह से पार्टी कमजोर हो रही है. इन नेताओं ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया को अपना इस्तीफा भेजा.

आप से सामूहिक इस्तीफा देने वाले नेताओं में 5 जिला अध्यक्ष, 6 क्षेत्रीय प्रभारी और 2 महासचिव हैं. सभी ने कहा कि बलबीर सिंह के फैसलों से पंजाब में पार्टी का कद घट रहा है और लोकप्रियता भी कम हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी नेताओं ने पटियाला ग्रामीण जिला प्रमुख पद से ज्ञान सिंह मुंगो को हटाने के विरोध में सामूहिक त्यागपत्र दिल्ली भेजा है.

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में एक साथ 16 नेताओं के इस्तीफे को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इतने बड़े पैमाने पर इस्तीफे से आम आदमी पार्टी पंजाब में विभाजन के कगार पर पहुंच गई है. और आनेवाले समय में पंजाब में और भी ज्यादा कमजोर पड़ सकती है.

Share Now

\