नई दिल्ली. बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर दिए गए बयान का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने मायावती से कहा, 'आप हमारे लिए चिंता मत कीजिए, हमारी पार्टी में सभी बिल्कुल सुरक्षित,अच्छे पेशवर लोग है.' निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगे कहा, ' बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का प्रधानमंत्री और उनकी निजी जिंदगी और बीजेपी (BJP) में महिलाओं पर दिया गया घटिया बयान निराशाजनक है. मैं मायावती को बताना चाहती हूं कि आप निश्चिंत रहिए और भरोसा रखिए, हम बिल्कुल सुरक्षित हैं और पार्टी के साथ हमारे बिल्कुल पेशेवर संबंध हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी पर फिर से निशाना साधा।
उन्होंने केंद्र में 10 साल रही कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के कार्यो पर भी सवाल उठाए।
मोदी ने अपने 30 मिनट के भाषण में पित्रोदा का नाम लिए बगैर और सिख विरोधी दंगों का जिक्र किए बिना संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रक्षा नीतियों को लेकर उनका हिसाब है, 'हुआ तो हुआ।'
रतलाम (मध्यप्रदेश). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (BJP Govt) पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में पांच सालों से सिर्फ प्रचार ही चल रहा है, काम नहीं हो रहा है. रतलाम लोकसभा सीट (Ratlam Lok Sabha Seat) से पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करने यहां आई प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे देश में 2014 से 2019 तक एक अजीब सा सिलसिला जारी है. पूरे पांच सालों से (मोदी सरकार में) सिर्फ प्रचार ही चल रहा है, काम नहीं हो रहा है.’’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड का चुनाव चिन्ह तीर, हिंसा का पुराना प्रतीक है। चारा घोटाला मामले में झारखंड में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है और इसलिए यह हमेशा प्रकाश फैलायेगा। प्रसाद ने यह टिप्पणी आम चुनाव के अंतिम चरण से पूर्व अपने चिर प्रतिद्वंदी कुमार को एक लिखे खुले पत्र में की है। वह कुमार के चुनावी रैलियों में बार बार कहे गए रूपक कि ‘लालटेन के दिन लद गए’ को लेकर पलटवार कर रहे थे। इस रूपक के दो आशय समझे गए, एक यह कि बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है और दूसरा यह कि कथित तौर पर राज्य में राजद का राजनीतिक पराभव हुआ है।
मुंबई. अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को कमल हासन के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पहला आतंकवादी एक हिंदू था।' विवेक ने कहा कि अभिनेता से नेता बने हासन को देश को नहीं बांटना चाहिए। 19 मई के लोकसभा चुनाव के लिए करूर जिले के अरवाकुरूची में रविवार को अपनी पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम' के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हासन ने रविवार को कहा, "आजाद भारत का पहला आतंकवादी 'नाथूराम गोडसे' एक हिंदू था।"
मुंबई. अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को कमल हासन के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पहला आतंकवादी एक हिंदू था।' विवेक ने कहा कि अभिनेता से नेता बने हासन को देश को नहीं बांटना चाहिए। 19 मई के लोकसभा चुनाव के लिए करूर जिले के अरवाकुरूची में रविवार को अपनी पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम' के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हासन ने रविवार को कहा, "आजाद भारत का पहला आतंकवादी 'नाथूराम गोडसे' एक हिंदू था।"
मुंबई. अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को कमल हासन के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पहला आतंकवादी एक हिंदू था।' विवेक ने कहा कि अभिनेता से नेता बने हासन को देश को नहीं बांटना चाहिए। 19 मई के लोकसभा चुनाव के लिए करूर जिले के अरवाकुरूची में रविवार को अपनी पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम' के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हासन ने रविवार को कहा, "आजाद भारत का पहला आतंकवादी 'नाथूराम गोडसे' एक हिंदू था।"
हिमाचल प्रदेश के सोलन से पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा वे अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन जब उनसे (पूर्वजों) के दुर्व्यवहार पर सवाल किया जाता है, तो वे कहते हैं "हआ तो हुआ"
लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Elections 2019) के मद्देनजर सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब सातवें चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को मध्यप्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में जनसभाएं करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी जनसभाएंं पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर में होंगी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि रविवार को छठे चरण के लिए हुए चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और छह राज्यों की 59 सीटों पर 63 फीसदी से अधिक वोट पड़े. इस चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, हरियाणा की दस सीटों, बिहार, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में आठ - आठ सीटों, झारखंड में चार सीटों और दिल्ली में सात सीटों पर वोट डाले गए थे.
चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों और दिल्ली में 63.48 फीसदी मतदान की घोषणा की, वहीं पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से अधिक वोट पड़े जबकि राष्ट्रीय राजधानी में महज 60.21 फीसदी मतदान हुआ. 2014 में यह 63.37 प्रतिशत था.