Bihar Free Electricity Scheme: बिहार चुनाव से पहले राज्य की जनता को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है. उन्होंने बड़ी राहत देते हुए 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है. यानी अब 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. जुलाई महीने के बिल से ही बिजली मुफ्त हो जाएगी. इस योजना से करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर लोगों को बिजली देती रही है, लेकिन अब पूरी तरह से फ्री बिजली देने का फैसला कर लिया गया है.
ये भी पढें: बसपा प्रमुख मायावती ने नीतीश कुमार की घोषणाओं को जुमलेबाजी और चुनावी छलावा करार दिया
1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री!
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे सोलर पैनल
सिर्फ इतना ही नहीं, नीतीश सरकार ने राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की भी बड़ी योजना बनाई है. अगले तीन वर्षों में हर घरेलू उपभोक्ता से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे न सिर्फ बिजली खर्च में कटौती होगी, बल्कि बिहार में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर होगा.
गरीब परिवारों को भी मिलेगा सोलर सिस्टम
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो बेहद गरीब परिवार हैं, उनके घरों में सोलर सिस्टम लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. बाकी लोगों के लिए भी सरकार आर्थिक मदद देगी, ताकि हर कोई इस योजना से लाभ उठा सके.
10,000 MW सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन वर्षों में राज्य में करीब 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन शुरू हो जाए. इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि बिजली की निर्भरता भी कम होगी और लोगों के खर्च में भारी बचत होगी.
गरीब और मध्यमवर्ग को साधने की कोशिश
गरीब और मध्यमवर्गीय मतदाताओं को साधने की यह रणनीति विपक्ष के लिए चुनौती बन सकती है. बिजली के मोर्चे पर नीतीश कुमार का यह फैसला जनता के बीच बड़ा संदेश देगा.












QuickLY