कर्नाटक के 12 BJP सदस्यों ने विधायक के रूप में ली शपथ, निर्वाचन क्षेत्रों से निचले सदन के लिए किया गया उनका चुनाव

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित सदस्यों और एक निर्दलीय विधायक ने राज्य सचिवालय के बैंक्वेट हाल में विधायक के रूप में शपथ ली. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के राज्य ईकाई के जी.मधुसूदन ने आईएएनएस से यहां कहा विधानसभा अध्यक्ष वी.एच.कागेरी ने सभी 12 भाजपा सदस्यों व एक निर्दलीय को शपथ दिलाई.

नारायण गौड़ा (Photo Credits: IANS)

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नव निर्वाचित सदस्यों और एक निर्दलीय विधायक ने राज्य सचिवालय के बैंक्वेट हाल में विधायक के रूप में शपथ ली. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के राज्य ईकाई के जी.मधुसूदन ने आईएएनएस से यहां कहा, "विधानसभा अध्यक्ष वी.एच.कागेरी ने सभी 12 भाजपा सदस्यों व एक निर्दलीय को शपथ दिलाई, जो 5 दिसंबर को हुए उपचुनावों में अपने निर्वाचन क्षेत्रों से निचले सदन के लिए चुने गए."

15 नव निर्वाचित सदस्यों में दो कांग्रेस के विधायक-रिजवान अरशद, बेंगलुरू सेंट्रल के शिवाजीनगर से और मैसुरू जिले के हुनासुरू से एच.पी.मंजूनाथ हैं, जिन्होंने शपथ नहीं ग्रहण किया, क्योंकि वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इन उप चुनावों के परिणाम 9 दिसंबर को घोषित हुए .

यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने PM नरेंद्र मोदी को बताया गरीबों का मसीहा, कहा- पार्टी जो कहती है वो करती है

भाजपा के विधायकों में के. सुधाकर (चिक्काबल्लापुर), एस.बी. पाटिल (कागवाड), बी.ए. बसवराज (बेंगलुरू पूर्व में के आर पुरा), महेश कुमतल्ली (अथानी), एस.टी. सोमशेखर (बेंगलुरु उत्तर में यशवंतपुर), ए.एच. शिवराम (येलापुर), रमेश जारकीहोली (गोकक), जी. अरुणकुमार (रानीबेनूर), बी.सी. पाटिल (हिरेकुरु), नारायण गौड़ा (के.आर. पेटे), आनंद सिंह (विजयपुरा) और के. गोपालैया (बेंगलुरु पश्चिम में महालक्ष्मी लेआउट) से हैं. निर्दलीय शरथ कुमार बाचेगौड़ा ने बेंगलुरू ग्रामीण जिले के होसाकोटे से जीत दर्ज की.

Share Now

\