Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान, जानें 13 सीटों का अलग-अलग वोटिंग परसेंटेज
Election Commission (IMG: Pixabay)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण में 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हुआ है. अन्य लोकसभा सीटों की बात करें तो अकबरपुर सीट पर 12.16%,  इटावा सीट पर 7.06%, उन्नाव सीट पर 11.85% , कन्नौज सीट पर 14.23%, कानपुर सीट पर 7.84%, खीरी सीट पर 12.21%, धौरहरा सीट पर 13.96%, फर्रुखाबाद सीट पर 13.15%, बहराइच सीट पर 14.04%, मिश्रिख सीट पर 12.92%, शाहजहांपुर सीट पर 5.94%, सीतापुर सीट पर 14.28% और हरदोई लोकसभा सीट पर 13.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी हुआ मतदान