उत्तर प्रदेश: बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली लूट मामले में 3 बदमाशों किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात गुरेह गांव के पास लूट के ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इन्होंने लूट और वाहन चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात गुरेह गांव के पास लूट के ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने मीडिया को जानकारी दी.
बताया कि, "देहात कोतवाली की पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरेह गांव के पास से 17 जून को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र से लूटे गए एक स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तीन बदमाशों श्यामसुंदर तिवारी, कुबेर पटेल और शिवराम पाठक को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा बदमाश छोटे उर्फ वीरमन पटेल भागने में सफल रहा."
उन्होंने बताया, "गिरफ्तार तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इन्होंने लूट और वाहन चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है."
संबंधित खबरें
Aaj Ka Mausam: यूपी के कानपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, शीतलहर के बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा
CM Yogi Video: 'वक्फ बोर्ड' माफिया है, कब्जे वाली एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे'... CM योगी की दो टूक
योगी सरकार के 'दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ' का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली 'स्वच्छता रथ यात्रा'
योगी सरकार की ग्रामीणों को बड़ी सौगात, जल जीवन मिशन के तहत 'सामुदायिक अंशदान' करेगी वहन
\