Rajnath Singh on Pok: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर इंडिया का रूख किया साफ, कहा- पीओके भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए पीओके पर एक बार फिर से भारत का रूख साफ कर दिया है.

Credit -ANI

नई दिल्ली, 22 मई : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए पीओके पर एक बार फिर से भारत का रूख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का ही रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में किए गए ट्वीट को लेकर भी तंज कसा.

पीओके पर भविष्य में सरकार की ओर से कार्रवाई के आईएएनएस के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, "पीओके हमारा था, है और रहेगा. मुझे लगता है कि आगे उसकी नौबत नहीं आएगी. पीओके के लोग सामने आकर खुद मांग करेंगे कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं. जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर का विकास हो रहा है और जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का कद ऊंचा हुआ है, भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, आज हम दुनिया के देशों में टॉप पांच में पहुंच गए हैं, जो पहले 11वें स्थान पर थी." यह भी पढ़ें : प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के अनुरोध पर केंद्र ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया: परमेश्वर

राजनाथ सिंह ने जिक्र किया, "आज सारे फाइनेंशियल फर्म, इंटरनेशनल फाइनेंशियल बड़े-बड़े अर्थशास्त्री यह दावा कर रहे हैं कि 2027 आते-आते हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. यह सब सारी चीजें पाकिस्तान के हमारे जितने भाई हैं, वो देख रहे हैं, उनको भी लगता है कि पाकिस्तान के जो हुक्मरान हैं, वह कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं. पीओके के लोग कम से कम हमारे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि वह खुद ही कहेंगे हमारा विलय भारत के अंदर होना चाहिए. आपने देखा होगा कुछ दिनों पहले पीओके में पाकिस्तान के झंडे उतारे जा रहे थे."

राजनाथ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि राहुल गांधी ऑन फायर. मुझे आश्चर्य हुआ और उसी फवाद चौधरी ने यह भी कहा था कि उरी और पुलवामा में जो आतंकी घटना हुई थी, वह पाकिस्तान की सरकार ने कराई थी. वह अब राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि इस चुनाव में देश उसका फैसला कर देगा. राहुल को लेकर भारत की राजनीति में चिंता करने की किसी को कोई जरूरत नहीं है. मैं किसी के बारे में कोई अनुचित टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. लेकिन, इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई परेशानी और कोई चिंता नहीं है. राजनीति में बहुत लोग काम करते रहते हैं, और वह भी काम कर रहे हैं." विदेशी मीडिया आरोप लगाती है कि भारत, पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादियों पर कार्रवाई कर रहा है, क्या यह अपने हितों की रक्षा करने वाला एक नया मुखर भारत है?

इसके जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि हर देश को अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए और भारत अपने हितों की रक्षा करता है. मैं कहता हूं कि हमारी एलओसी है. कोई आतंकवादी आता है. इधर बड़ी वारदात करके चला जाता है और इधर हमारे सेना अथवा हमारे पैरामिलिट्री फोर्स के जवान उन्हें खदेड़ते हैं. थोड़ा बाहरी सीमा के उस पार चला जाएगा तो क्या फिर हम अब अपनी गन एकदम सीधी कर लेंगे. क्या उस पर फायर नहीं करेंगे? मैं कहता हूं कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका संज्ञान लेना चाहिए और गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. देखना चाहिए कि इस प्रकार के आतंकवादियों को पाकिस्तान क्यों प्रश्रय दे रहा है और इस आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान की सरकार नहीं रोक सकती है. हम लोगों का सहयोग प्राप्त कर, आतंकवादियों को समाप्त करेंगे."

Share Now

\